गोसाबा में युवती से सामूहिक दुष्कर्म

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के गोसाबा अंतर्गत पाखीरालय स्थित प्रमीला लॉज में एक युवती के साथ चार लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. घटना के अनुसार, सोनारपुर की रहनेवाली एक युवती को उसके ही मित्र ने नौकरी का प्रलोभन देकर गोसाबा के इस लाज में बुलाया था, जहां उसने और तीन युवकों के साथ मिलकर उसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 7:55 AM
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के गोसाबा अंतर्गत पाखीरालय स्थित प्रमीला लॉज में एक युवती के साथ चार लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. घटना के अनुसार, सोनारपुर की रहनेवाली एक युवती को उसके ही मित्र ने नौकरी का प्रलोभन देकर गोसाबा के इस लाज में बुलाया था, जहां उसने और तीन युवकों के साथ मिलकर उसके साथ बार-बार दुष्कर्म किया.

युवती की हालत बिगड़ती देख चारों युवक लाज से फरार हो गये. बाद में किसी तरह युवती अर्धनग्‍न अवस्था में बाहर निकली, जिस पर स्थानीय जनकल्याण संघ के युवकों की नजर पड़ी. उन युवकों की सहायता से युवती ने गोसाबा थाने में जाकर घटना के बारे में जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने लॉज के मैनेजर सिद्धार्थ मंडल को हिरासत में लिया. उससे पूछताछ के उपरांत पुलिस ने दबिश बढ़ाते हुए बबलू नस्कर एवं उसके और दो साथियों को धर दबोचा. युवती को चिकित्सा के लिए कैनिंग महकमा अस्पताल में भरती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

दूसरी ओर, पुलिस ने चारों आरोपियों को आज अलीपुर कोर्ट में पेश किया. पुलिस की मांग के आधार पर अदालत ने चारों को छह दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version