उसे गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया. घटना के बाद से ही इलाके में तनाव है. सुरक्षा के लिए इलाके में अतिरिक्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मुस्तकिन तृणमूल कार्यकर्ता है. हाल ही में हुए निकाय चुनाव में वह इलाके के तृणमूल उम्मीदवार का पोलिंग एजेंट भी था.
आरोप है कि इलाका दखल और सिंडिकेट व्यवसाय को केंद्र कर यहां अक्सर इस तरह की झड़पें होती हैं. पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का नाम चुनीलाल दास बताया गया है. सूत्रों के अनुसार चुनीलाल इलाके के बापी नामक एक व्यक्ति के यहां काम करता है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है. जल्द इस मामले में अन्य आरोपियों को दबोच लिया जायेगा.