एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
हल्दिया. लापरवाही से रेल लाइन पार करने के दौरान ट्रेन के धक्के से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी. घटना गुरुवार को अपराह्न करीब 2.30 बजे खेजुरी में घटी. सूत्रों के अनुसार खेजुरी के जरारनगर ग्राम का रहने वाला गौतम पडि़या (37) अपनी पत्नी मेनका पडि़या (35) और उसकी छह वर्षीया […]
हल्दिया. लापरवाही से रेल लाइन पार करने के दौरान ट्रेन के धक्के से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी. घटना गुरुवार को अपराह्न करीब 2.30 बजे खेजुरी में घटी. सूत्रों के अनुसार खेजुरी के जरारनगर ग्राम का रहने वाला गौतम पडि़या (37) अपनी पत्नी मेनका पडि़या (35) और उसकी छह वर्षीया भतीजी वर्षा के साथ साइकिल पर सवार होकर अपने ससुराल जा रहा था. रेल लाइन पार करने के दौरान उसने तेजी से आ रही ट्रेन पर ध्यान नहीं दिया और हावड़ा-दीघा जाने वाली दुरंत एक्सप्रेस की चपेट में तीनों आ गये. घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गयी. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.