(पेज-2) बेपरवाह गाडि़यों द्वारा ट्रैफिक दुर्घटना के मामले में हो रही बढोत्तरी

कोलकाता. हाल ही में महानगर के टालीगंज इलाके में एक बेपरवाह कार चलाने से हुई दुर्घटना मामले में कार्रवाई करने पर कोलकाता नगर निगम के मेयर शोभन चटर्जी की भतीजी देबप्रिया चटर्जी ने एक पुलिसकर्मी को खरी-खोटी सुनायी थी. महानगर में बेपरवाह कार चालकों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई में तेजी आने के बावजूद महानगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 8:06 PM

कोलकाता. हाल ही में महानगर के टालीगंज इलाके में एक बेपरवाह कार चलाने से हुई दुर्घटना मामले में कार्रवाई करने पर कोलकाता नगर निगम के मेयर शोभन चटर्जी की भतीजी देबप्रिया चटर्जी ने एक पुलिसकर्मी को खरी-खोटी सुनायी थी. महानगर में बेपरवाह कार चालकों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई में तेजी आने के बावजूद महानगर में ऐसे कई लंबित मामले हैं, जिन पर अब तक कार्रवाई नहीं हुई है. ऐसे मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वर्ष 2014सितंबर6301अक्तूबर6210नवंबर7259दिसंबर8246वर्ष 2015जनवरी8671फरवरी8458मार्च8602अप्रैल8918गत पांच वर्ष में इस तरह के मामलों की संख्यावर्ष 2013 : 77,048वर्ष 2012 : 67,741वर्ष 2011 : 49600वर्ष 2010: 51057वर्ष 2009 : 45253

Next Article

Exit mobile version