profilePicture

65वीं राज्य एथलेटिक चैंपियन्शिप आरंभ

कोलकाता. एमवे 65वीं राज्य एथलेटिक चैंपियनशिप 2015 गुरुवार से शुरू हुई. सॉल्टलेक स्थित स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साइ) परिसर में विधायक चांद मोहम्मद, साइ के क्षेत्रिय निदेशक मनमीत सिंह व एमवे इंडिया के पश्चिम बंगाल, सिक्किम व अंडमान के एरिया मैनेजर चंद्रा चक्रवर्ती ने चार दिनों तक चलनेवाली इस चैंपियनशिप का उदघाटन किया. इस बार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 9:06 PM

कोलकाता. एमवे 65वीं राज्य एथलेटिक चैंपियनशिप 2015 गुरुवार से शुरू हुई. सॉल्टलेक स्थित स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साइ) परिसर में विधायक चांद मोहम्मद, साइ के क्षेत्रिय निदेशक मनमीत सिंह व एमवे इंडिया के पश्चिम बंगाल, सिक्किम व अंडमान के एरिया मैनेजर चंद्रा चक्रवर्ती ने चार दिनों तक चलनेवाली इस चैंपियनशिप का उदघाटन किया. इस बार पहली दफा टूर्नामेंट में डोप टेस्ट की शुरुआत की गयी है. चैंपियनशिप में राज्य के 19 जिलों के 1100 एथलिट हिस्सा ले रहे हैं. सुष्मिता सिन्हा राय व आशा राय जैसी देश की नामचीन एथलिट भी इस बार ट्रैक पर अपना कमाल दिखाती नजर आयेंगी. बंगाल एथलेटिक्स टीम की हिमाश्री राय, देवश्री राय व इरफान अली चीन में तीन जून को होनेवाले एशियन एथलेटिक चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.

Next Article

Exit mobile version