बाबुल सुप्रियो मसले पर नरम पड़ी रूपा

(फोटो पेज चार पर रूपा हल्दिया के नाम से)हल्दिया. मंत्री एक मंत्री के अनुरूप कार्य करेंगे और पार्टी कार्यकर्ता अपने तरीके से कार्य करेंगे. हां दोनों ही आम लोगों के साथ रहेंगे. यह बात गुरुवार को भाजपा नेता रूपा गांगुली ने कही. वे हल्दिया के चैतन्यपुर में केंद्र में भाजपा सरकार के एक वर्ष पूरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 9:06 PM

(फोटो पेज चार पर रूपा हल्दिया के नाम से)हल्दिया. मंत्री एक मंत्री के अनुरूप कार्य करेंगे और पार्टी कार्यकर्ता अपने तरीके से कार्य करेंगे. हां दोनों ही आम लोगों के साथ रहेंगे. यह बात गुरुवार को भाजपा नेता रूपा गांगुली ने कही. वे हल्दिया के चैतन्यपुर में केंद्र में भाजपा सरकार के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपना वक्तव्य रख रही थीं. मंत्री बाबुल सुप्रियो के मसले को लेकर पूछे जाने पर गांगुली ने कहा कि वे मंत्री के हिसाब से कार्य कर रहे हैं और दल के नेतृत्व अपने तरीके से. विगत बयानों पर पल्ला झाड़ते हुए गांगुली ने दावा किया कि इसमें विवाद की कोई बात नहीं है. ध्यान रहे कि हाल ही में बाबुल सुप्रियो और ममता बनर्जी की मुलाकात के मसले पर उन्होंने कटाक्ष किया था. कार्यक्रम के दौरान भाजपा के जिला नेता बादशाह आलम, तपन कर, सुकुमार दास समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे. नेताओं ने भाजपा नीत केंद्र सरकार के एक वर्ष के दौरान हुए कार्यों को अपने वक्तव्य के माध्यम से लोगों के समक्ष रखा.

Next Article

Exit mobile version