ेेेराधिका टाउन स्कूल ने अपने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया
हुगली. रिसड़ा के राधिका टाउन उच्च माध्यमिक हाई स्कूल ने माध्यमिक परीक्षा में अव्वल आने वाले चार छात्रों को एक कार्यक्र म में सम्मानित किया. स्कूल का रिजल्ट इस बार 96 प्रतिशत हुआ है. इसमें काजल अग्रवाल 645 अंक प्राप्त कर स्कूल में सबसे अव्वल रही. सौरभ शर्मा को 639 अंक प्राप्त कर दूसरे नंबर […]
हुगली. रिसड़ा के राधिका टाउन उच्च माध्यमिक हाई स्कूल ने माध्यमिक परीक्षा में अव्वल आने वाले चार छात्रों को एक कार्यक्र म में सम्मानित किया. स्कूल का रिजल्ट इस बार 96 प्रतिशत हुआ है. इसमें काजल अग्रवाल 645 अंक प्राप्त कर स्कूल में सबसे अव्वल रही. सौरभ शर्मा को 639 अंक प्राप्त कर दूसरे नंबर ,मनीषा अग्रवाल 585 अंक प्राप्त कर तीसरे नंबर पर और अभिषेक पुगलिया 584 अंक प्राप्त कर चौथा स्थान स्कूल में दखल किया है. इस तरह अपने स्कूल का नाम रौशन करने वाले इन चार मेधावी छात्रों को स्कूल की ओर से सम्मानित किया है. सम्मान समारोह में स्कूल के हेड मास्टर आलोक पाठक, स्कूल की शिक्षिका अनीता तिवारी,अर्चना शर्मा,ज्योति कुमारी,अभिरु पा बनर्जी, ममता शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे. इस स्कूल के इन मेधावी छात्रों ने कहा कि वे इसी स्कूल में कला और वाणज्यि विभाग को लेकर पढ़ेंगे.