जयनगर में भाजपा-तृणमूल समर्थकों के बीच झड़प
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के जयनगर इलाके में भाजपा तथा तृणमूल कांग्रेस समर्थकों के बीच हुई झड़प के बाद पूरे इलाके में उत्तेजना का माहौल है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, जयनगर के हल्दिया बाड़ी इलाके में मछली पालने के लिए उपयोग किये जाने वाले तालाबों पर दखल को लेकर दोनों गुटों के बीच जम-कर मारपीट […]
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के जयनगर इलाके में भाजपा तथा तृणमूल कांग्रेस समर्थकों के बीच हुई झड़प के बाद पूरे इलाके में उत्तेजना का माहौल है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, जयनगर के हल्दिया बाड़ी इलाके में मछली पालने के लिए उपयोग किये जाने वाले तालाबों पर दखल को लेकर दोनों गुटों के बीच जम-कर मारपीट हुई. भाजपा नेताओं ने बताया कि उसके पांच कार्यकर्ता इस घटना में गंभीर रूप से घायल हैं. इन लोगों को जयनगर ब्लॉक 2 के रामकृष्ण अस्पताल में चिकित्सा के लिए भरती कराया गया है. जबकि तृणमूल नेताओं ने इस घटना में दल का हाथ होने से साफ इनकार किया है.