आग से जलकर मां और बेटी ने की खुदकुशी

कोलकाता : खड़दह थाना के सुभाषनगर के राणी रास मणि रोड इलाके में आग से जल् ाकर मां और बेटी ने खुदकुशी कर ली. इनमें शैली देवनाथ (38) और बेटी शुभश्री देवनाथ (13) शामिल है. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने बताया कि बबलू देवनाथ और शैली का 17 साल पहले शादी हुई थी. पति-पत्नी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 10:06 PM

कोलकाता : खड़दह थाना के सुभाषनगर के राणी रास मणि रोड इलाके में आग से जल् ाकर मां और बेटी ने खुदकुशी कर ली. इनमें शैली देवनाथ (38) और बेटी शुभश्री देवनाथ (13) शामिल है. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने बताया कि बबलू देवनाथ और शैली का 17 साल पहले शादी हुई थी. पति-पत्नी के बीच प्राय: झगड़ा होते रहता था. रात को भी पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद बबलू कहीं चला गया था, रात को मां और बेटी ने आग से जल कर खुदकुशी का प्रयास किया. शोर सुनकर आसपास के लोग दोनों को अस्पताल ले गये, जहां दोनों की मौत हो गयी. पुलिस घटना की जांच कर रही है.