सीबीआइ ने बैंक से मांगा तृणमूल कांग्रेस के अकाउंट का हिसाब
-इस बैंक में तृणमूल के नाम पर है 21 अकाउंटकोलकाता. सारधा कांड की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ की टीम ने राज्य के सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के बैंक अकाउंट का हिसाब बैंक अधिकारियों से मांगा है. सीबीआइ अधिकारियों की तरफ से कालीघाट इलाके के हरिष चटर्जी स्ट्रीट स्थित एक बैंक के अधिकारियों […]
-इस बैंक में तृणमूल के नाम पर है 21 अकाउंटकोलकाता. सारधा कांड की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ की टीम ने राज्य के सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के बैंक अकाउंट का हिसाब बैंक अधिकारियों से मांगा है. सीबीआइ अधिकारियों की तरफ से कालीघाट इलाके के हरिष चटर्जी स्ट्रीट स्थित एक बैंक के अधिकारियों को एक पत्र भेज कर तृणमूल पार्टी के आय व्यय का ब्योरा देने को कहा गया है. सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक सारधा मामले की जांच में तृणमूल कांग्रेस पार्टी के संलिप्त होने से सबूत हाथ लगने के बाद सीबीआइ ने तृणमूल कांग्रेस के अधिकारियों से आय-ब्यय का हिसाब मांगा था. इसकी जानकारी मिलने के बाद सीबीआइ अधिकारियों की तरफ से पार्टी के उन बैंक अकाउंट के डिटेल बैंक से मांगे गये है. बताया जा रहा है कि उस बैंक में तृणमूल कांग्रेस के नाम पर 21 अकाउंट है. उन सभी अकाउंट की जानकारी सीबीआइ की तरफ से एक सप्ताह के अंदर देने को कहा गया है.