पुलिस के मुताबिक, गिरीश पार्क में गोली चलने के बाद से ही गोपाल तिवारी फरार चल रहा था. गोलीकांड में गोपाल तिवारी का नाम सामने आया था. लालबाजार के एनटी राउडी सेक्शन व होमिसाइट विभाग के अधिकारी गोपाल तिवारी की तलाश में जुटे हुए थे. उसकी गिरफ्तारी के लिए महानगर में उसके आवास समेत कई ठिकानों पर छापामारी की गयी थी, पर वह पुलिस की पकड़ से वह बाहर था. गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को बागुईहाटी स्थित एक होटल से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी के मुताबिक, गोपाल तिवारी उक्त होटल में एक आम आदमी की तरह ठहरा हुआ था. शुक्रवार को गोपाल को बैंकशॉल कोर्ट में पेश किया जायेगा.
Advertisement
गोपाल तिवारी हुआ गिरफ्तार
कोलकाता: गिरीश पार्क गोली कांड में गुरुवार को पुलिस ने गोपाल तिवारी को गिरफ्तार कर लिया. उसे बागुईहाटी इलाके के एक होटल से गिरफ्तार किया गया. 18 अप्रैल को कोलकाता नगर निगम चुनाव के दिन गिरीश पार्क इलाके में गोली चली थी. गोली गिरीश पार्क थाने के एक सब-इंस्पेक्टर जगन्नाथ मंडल को लगी थी. पुलिस […]
कोलकाता: गिरीश पार्क गोली कांड में गुरुवार को पुलिस ने गोपाल तिवारी को गिरफ्तार कर लिया. उसे बागुईहाटी इलाके के एक होटल से गिरफ्तार किया गया. 18 अप्रैल को कोलकाता नगर निगम चुनाव के दिन गिरीश पार्क इलाके में गोली चली थी. गोली गिरीश पार्क थाने के एक सब-इंस्पेक्टर जगन्नाथ मंडल को लगी थी.
कोन है गोपाल तिवारी: गोपाल तिवारी बड़ाबाजार इलाके में प्रमोटरी का धंधा करता है. उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. उस पर हल्दीराम प्रभुजी कीदुकान के पास एक चाय वाले को भी गोली मारने का आरोप है. इस मामले में उसे निचली अदालत ने सजा भी सुनायी थी, पर उच्च अदालत ने उसे जमानत दे दी. फिलहाल वह जमानत पर जेल से बाहर था. नगर निगम चुनाव से पहले बड़ाबाजार इलाके में आयोजित कई कार्यक्रमों में उसे देखा गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement