उच्च माध्यमिक की परीक्षा में एयरपोर्ट हिंदी स्कूल ने मारी बाजी
कोलकाता. दमदम अंचल के हिंदी स्कूलों में उच्च माध्यमिक के रिजल्ट में दमदम एयरपोर्ट हिंदी स्कूल ने एक फिर बाजी मारी. स्कूल का 91 प्रतिशत रिजल्ट रहा. इस संबंध में एयरपोर्ट हिंदी उच्च माध्यमिक विद्यालय के हेडमास्टर शिव कुमार मिश्रा ने बताया कि स्कूल के 180 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी. इनमें सात को ए […]
कोलकाता. दमदम अंचल के हिंदी स्कूलों में उच्च माध्यमिक के रिजल्ट में दमदम एयरपोर्ट हिंदी स्कूल ने एक फिर बाजी मारी. स्कूल का 91 प्रतिशत रिजल्ट रहा. इस संबंध में एयरपोर्ट हिंदी उच्च माध्यमिक विद्यालय के हेडमास्टर शिव कुमार मिश्रा ने बताया कि स्कूल के 180 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी. इनमें सात को ए प्लस और 34 को ए मिला है. स्कूल में सर्वाधिक अंक आट्र्स की रानी शर्मा को 416 अंक, साइंस के रोहित ठाकुर और कॉमर्स के गौरव दे को 410 और आट्र्स की आरती साव को 407 अंक मिला है. दमदम केएलएस हिंदी उच्च माध्यमिक विद्यालय ने इस बार 76 प्रतिशत रिजल्ट किया है. स्कूल के हेडमास्टर प्रभु नाथ सिंह ने बताया कि इस बार स्कूल से 256 छात्रों ने परीक्षा दी थी. इनमें 195 उत्तीर्ण हुए हैं, इनमें कॉमर्स के सूरज यादव को सर्वाधिक 408, कॉमर्स के ही मुन्ना दास को 376 और रजनीश साहा और प्रियंका राय को 364 अंक मिले हैं. दमदम आर्दश हिंदी उच्च माध्यमिक विद्यालय ने 84 प्रतिशत रिजल्ट किया है. स्कूल के हेडमास्टर एसएस उपाध्याय ने बताया कि इस बार 215 विद्यार्थियों में से 180 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण किया है, इनमें कॉमर्स के राजा रमण राय को 372 अंक, आट्र्स की आरती साव को 364 और कॉमर्स के विक्रम वर्मा को 363 अंक मिले. जबकि साइंस स्ट्रीम के पुष्प राज वर्मा को 357 अंक मिले हैं.