कांकीनाड़ा हाइस्कूल ने किया बेहतर
कोलकाता. उच्च माध्यमिक की परीक्षा में कांकीनाड़ा उच्च माध्यमिक स्कूल ने बेहतर प्रदर्शन किया है. स्कूल ने इस बार 87 प्रतिशत रिजल्ट किया है. इस संबंध में स्कूल के टीचर इंचार्ज रवींद्र कुमार साव ने बताया कि स्कूल के 51 छात्रों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण किया है. स्कूल की ओर से इस बार […]
कोलकाता. उच्च माध्यमिक की परीक्षा में कांकीनाड़ा उच्च माध्यमिक स्कूल ने बेहतर प्रदर्शन किया है. स्कूल ने इस बार 87 प्रतिशत रिजल्ट किया है. इस संबंध में स्कूल के टीचर इंचार्ज रवींद्र कुमार साव ने बताया कि स्कूल के 51 छात्रों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण किया है. स्कूल की ओर से इस बार 261 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था, जिनमें 227 उत्तीर्ण हुए.