यात्रियों में बांटा गया शरबत
कोलकाता. फतेहपुर शेखावटी प्रगति संघ की ओर से निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर शुक्रवार को नारायण प्रसाद बाबू लेन, जैन मंदिर के सामने यात्रियों के लिए शीतल जल तथा गुलाब और आम के शरबत का शिविर लगाया गया. संयोजक ब्रजेश चमाडि़या ने कहा कि इस शिविर में सभी यात्रियों ने शीतल शरबत पान कर […]
कोलकाता. फतेहपुर शेखावटी प्रगति संघ की ओर से निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर शुक्रवार को नारायण प्रसाद बाबू लेन, जैन मंदिर के सामने यात्रियों के लिए शीतल जल तथा गुलाब और आम के शरबत का शिविर लगाया गया. संयोजक ब्रजेश चमाडि़या ने कहा कि इस शिविर में सभी यात्रियों ने शीतल शरबत पान कर राहत की सांस ली. सचिव काली प्रसाद धेलिया ने कहा कि अरविंद बियानी ने इसका उदघाटन किया जबकि स्वागत घनश्याम प्रसाद सोभासरिया ने किया. आयोजन में रमेश कुमार नेवटिया, लड्डू गोपाल भरतिया, महेश कुमार चौहान व गोपाल नाई का सक्रिय योगदान रहा.