सीके बिरला हॉस्पिटल की सस्सती एंबुलेंस सेवा

फोटो भी है.केवल 1000 रुपये के खर्च पर अत्याधुनिक एंबुलेंस सुविधामहानगर के सात स्थानों पर तैनात रहेगा यह एंबुलेंस कोलकाता. बिरला समूह की योजना आम लोगों के लिए काफी उपयोगी हैं. लगभग पांच वर्ष पहले नगर निगम की ओर से भी इस परियोजना पर पहल की गयी थी, लेकिन तकनीकी कारणों से उस पर अमल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 9:06 PM

फोटो भी है.केवल 1000 रुपये के खर्च पर अत्याधुनिक एंबुलेंस सुविधामहानगर के सात स्थानों पर तैनात रहेगा यह एंबुलेंस कोलकाता. बिरला समूह की योजना आम लोगों के लिए काफी उपयोगी हैं. लगभग पांच वर्ष पहले नगर निगम की ओर से भी इस परियोजना पर पहल की गयी थी, लेकिन तकनीकी कारणों से उस पर अमल नहीं हो सका. आज बिरला हॉस्पिटल्स की ओर से अत्याधुनिक सुविधा से युक्त एबंुलेंस को आम लोगों के लिए चालू किये जाने के मौके पर आयोजित समारोह में कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी ने इस आशय का विचार व्यक्त किया. विशिष्ट अतिथि पुलिस कमिश्नर सुरजीत कर पुरकायस्थ ने अन्य बड़े घरानों से इस तरह के कार्यों के लिए आगे आने की अपील की. इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के लिए कोलकाता पुलिस की ओर से चलायी जा रही प्रणाम संस्था को भी इस सेवा से जोड़ने के लिए कहा.सीएमआरआइ के ऑडिटोरियम में इस अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन कर इस सेवा की जानकारी दी गयी. इस एंबुलेंस में जीपीआरएस से लेकर डॉक्टरो द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की तमाम सुविधाएं मौजूद हैं. इस एबुंलेंस को इस समय हावड़ा से लेकर सुदूर जोका तक सात स्थानों पर तैनात किया जायेगा. इस अवसर पर अस्पताल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ अषेंदु पांडे, वाइस प्रेसिडेंट यशोधरा घोष, डॉ धीमान पहाड़ी तथा ऑपरेशनल प्रमुख डॉ अनिद्य चटर्जी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version