कांकीनाड़ा आर्य विद्यालय के 82 फीसदी विद्यार्थी पास

छात्राओं ने बाजी मारी नेहा कश्यप बनी स्कूल टॉपरकोलकाता. उच्च माध्यमिक परीक्षा में कांकीनाड़ा आर्य विद्यालय के 82 फीसदी विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. कुल 282 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 231 सफल रहे. पास का प्रतिशत 81.91 है. उक्त आशय की जानकारी देते हुए स्कूल के हेडमास्टर लक्ष्मी कांत पांडेय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 9:06 PM

छात्राओं ने बाजी मारी नेहा कश्यप बनी स्कूल टॉपरकोलकाता. उच्च माध्यमिक परीक्षा में कांकीनाड़ा आर्य विद्यालय के 82 फीसदी विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. कुल 282 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 231 सफल रहे. पास का प्रतिशत 81.91 है. उक्त आशय की जानकारी देते हुए स्कूल के हेडमास्टर लक्ष्मी कांत पांडेय ने बताया है कि छात्राओं में 418 अंक लेकर नेहा कश्यप स्कूल टॉपर बनी हैं. वहीं 386 पाकर नेहा पांडेय दूसरे स्थान पर है, जबकि 383 अंक पाकर तारा खातून ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. इधर छात्रों में धर्मेंद्र प्रजापति को 377 अंक, अजय कुमार राम को 372 अंक जबकि मंटू साव को 351 अंक प्राप्त हुए हैं. श्री पांडेय ने बताया कि इस बार माध्यमिक की परीक्षा में कोमल सिन्हा को 584 अंक प्राप्त हुए.