मुख्यमंत्री बनने के योग्य हैं सुब्रत : मानस

कोलकाता : प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व विधायक मानस भूंइया के बयान से शुक्रवार को विधानसभा में हड़कंप मच गया. विधानसभा में पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री सुब्रत मुखर्जी अपने विभाग का बजट पेश कर रहे थे, उसके बाद इस बजट पर चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक मानस भूंइया ने कहा कि अगर बंगाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 9:06 PM

कोलकाता : प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व विधायक मानस भूंइया के बयान से शुक्रवार को विधानसभा में हड़कंप मच गया. विधानसभा में पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री सुब्रत मुखर्जी अपने विभाग का बजट पेश कर रहे थे, उसके बाद इस बजट पर चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक मानस भूंइया ने कहा कि अगर बंगाल में कोई मुख्यमंत्री बनने के योग्य है तो वह हैं सुब्रत मुखर्जी. इनकी निगरानी में पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग का काम बहुत अच्छे तरीके से हुआ है और साथ ही वह राज्य की सभी समस्याओं से भली भांति परिचित हैं. मानस भूंइया के इस बयान के बाद सदन में सत्तारूढ़ पार्टी व विपक्ष सभी पार्टियों के विधायक अचंभित हो गये. पंचायत विभाग के बजट को पेश करते हुए मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने कहा कि उनके विभाग ने राज्य के ग्रामीण लोगों की मदद के लिए ने बेहतर कार्य किया है. किसी पार्टी का रंग देख कर विकास नहीं किया गया, बल्कि सभी जगहों पर केंद्र व राज्य सरकार की सुविधाओं को पहुंचाया गया है. उन्होंने कहा कि यह आगे भी जारी रहेगा.

Next Article

Exit mobile version