मध्य जून तक चलेगा डिजिटल टैलेंट शो
कोलकाता. इस डिजिटलीकरण की दुनिया में डिजिटल उद्योग के विकास के लिए एक नया टैलेंट हंट शो ‘इंडियाज डिजिटल सुपरस्टार्स’ का आयोजन किया जा रहा है. इस शो में हिस्सा लेने के लिए अब तक 3000 से भी अधिक प्रतिभागियों ने अपना वीडियो अपलोड किया है, जिसे लगभग 27.5 लाख लोगों ने देखा है. इसलिए […]
कोलकाता. इस डिजिटलीकरण की दुनिया में डिजिटल उद्योग के विकास के लिए एक नया टैलेंट हंट शो ‘इंडियाज डिजिटल सुपरस्टार्स’ का आयोजन किया जा रहा है. इस शो में हिस्सा लेने के लिए अब तक 3000 से भी अधिक प्रतिभागियों ने अपना वीडियो अपलोड किया है, जिसे लगभग 27.5 लाख लोगों ने देखा है. इसलिए इस शो की अवधि को 14 सप्ताह से बढ़ा कर 20 सप्ताह का कर दिया गया है और अब यह मध्य जून तक चलेगा. फ्रिमेंटल मीडिया ने जेंगा टीवी के साथ मिल कर ‘ इंडियाज डिजिटल सुपरस्टार्स’ नामक टैलेंट हंट आयोजित कर रहा है, जिसमें म्यूजिशियन, डीजे, कॉमेडियन, मिमिकरी आर्टिस्ट, डांसर सहित सभी क्षेत्र व हुनरवाले लोग अपने करतब दिखायेंगे और इस हुनर को ऑनलाइन अपलोड करना होगा. कंपनी की प्रबंध निदेशक अनुपमा मंडलोई ने बताया कि इस शो के विजेता को 20 लाख रुपये का कांट्रैक्ट दिया जायेगा.