इंडियन कराटे एसोसिएशन को सांसद ने दिये दो लाख

फोटो हैकोलकाता. महानगर के बस्ती क्षेत्र की रहनेवाली आयेशा नूर ने एक बार फिर कराटे में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है. पिछले दिनों थाईलैंड में आयोजित हुए थाई पिचाई यूथ इंटरनेशनल में इंडियन कराटे एसोसिएशन की ओर से भेजे गये प्रतिभागियों में चार ने स्वर्ण व तीन ने रजत पदक प्राप्त किये. स्वर्ण पदक प्राप्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 10:06 PM

फोटो हैकोलकाता. महानगर के बस्ती क्षेत्र की रहनेवाली आयेशा नूर ने एक बार फिर कराटे में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है. पिछले दिनों थाईलैंड में आयोजित हुए थाई पिचाई यूथ इंटरनेशनल में इंडियन कराटे एसोसिएशन की ओर से भेजे गये प्रतिभागियों में चार ने स्वर्ण व तीन ने रजत पदक प्राप्त किये. स्वर्ण पदक प्राप्त करनेवालों में आयेशा नूर, सायक सिन्हा, मुद्दसीर हुसैन जाफरी, इवी अक्षिती बागे और रजत पदक प्राप्त करनेवालों में सौमित्र मित्रा, शकील अहमद व शाकिर हुसैन शामिल हैं. शुक्रवार को इन खिलाडि़यों को सम्मानित किया गया, जहां सांसद इदरीश अली ने एसोसिएशन को दो लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा की. इस मौके पर राज्य की शिशु व महिला कल्याण मंत्री डॉ शशि पांजा, विधानसभा में तृणमूल कांग्रेस के मुख्य सचेतक शोभन देव चटर्जी, पार्टी के प्रदेश महासचिव वैश्वनूर चटर्जी, पार्षद विजय उपाध्याय सहित अन्य उपस्थित रहे. इस संबंध में एसोसिएशन के महासचिव प्रोफेसर एमए अली ने कहा कि अब उनकी टीम 26-27 दिसंबर को थाइलैंड के बैंकॉक में आयोजित होनेवाले वर्ल्ड मीट 2015 में हिस्सा लेने जायेगी.

Next Article

Exit mobile version