त्रिपुरा बीएसएफ इंटर फ्रंटियर फुटबॉल टूर्नामेंट चैंपियन
कोलकाता. बीएसएफ की त्रिपुरा फ्रंटियर ने 39वां बीएसएफ फ्रंटियर फुटबॉल टूर्नामेंट जीत लिया है. रविवार को कल्याणी स्टेडियम में खेले गये एक रोमांचक फाइनल में त्रिपुरा फ्रंटियर ने बीएसएफ की गुवाहाटी फ्रंटियर को 4-2 से हरा कर यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया. नॉथ बंगाल फ्रंटियर को तीसरा व मेजबान साउथ बंगाल फ्रंटियर को […]
कोलकाता. बीएसएफ की त्रिपुरा फ्रंटियर ने 39वां बीएसएफ फ्रंटियर फुटबॉल टूर्नामेंट जीत लिया है. रविवार को कल्याणी स्टेडियम में खेले गये एक रोमांचक फाइनल में त्रिपुरा फ्रंटियर ने बीएसएफ की गुवाहाटी फ्रंटियर को 4-2 से हरा कर यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया. नॉथ बंगाल फ्रंटियर को तीसरा व मेजबान साउथ बंगाल फ्रंटियर को चौथा स्थान मिला. बीएसएप के साउथ बंगाल फ्रंटियर द्वारा आयोजित टूर्नामेंट के फाइनल के दौरान पूर्व फुटबॉलर और अर्जुन व द्रोणाचार्य अवार्ड विजेता सैयद नइमुद्दीन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. साउथ बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ के डीआइजी/पीएसओ राजेश गुप्ता व स्थानीय प्रशासन के कई आला अधिकारियों के साथ सैकड़ों की संख्या में बीएसएफ के अधिकारी व जवान भी फाइनल मैच देखने के लिए कल्याणी स्टेडियम में इकट्ठा हुए थे. टूर्नामेंट का उदघाटन पिछले 26 मई को साउथ बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ के आइजी संदीप सालुंके ने किया था. टूर्नामेंट में बीएसएफ की सभी 11 फ्रंटियर की टीमों ने हिस्सा लिया.