तृणमूल के खिलाफ संयुक्त लड़ाई का आह्वान
कोलकाता: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी के सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं से तृणमूल के खिलाफ संयुक्त लड़ाई का आह्वान किया है. हाल में हुए कोलकाता नगर निगम एवं नगरपालिका चुनाव में कामयाब हुए कांग्रेस के पार्षदों एवं दलीय नेताओं के साथ श्री चौधरी ने रविवार को एक बैठक की. बैठक के आयोजन का मकसद संगठन […]
कोलकाता: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी के सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं से तृणमूल के खिलाफ संयुक्त लड़ाई का आह्वान किया है. हाल में हुए कोलकाता नगर निगम एवं नगरपालिका चुनाव में कामयाब हुए कांग्रेस के पार्षदों एवं दलीय नेताओं के साथ श्री चौधरी ने रविवार को एक बैठक की. बैठक के आयोजन का मकसद संगठन को मजबूत बनाना एवं पार्टी को टूट-फूट से बचाना है. दलीय नेताओं व पार्षदों को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि हमें तृणमूल के खिलाफ मिलजुल कर लड़ना होगा और आम लोगों तक पहुंचना होगा. हमें तृणमूल के फंदे का शिकार नहीं बनना है. श्री चौधरी ने आरोप लगाया कि तृणमूल हमारे विधायकों व पार्षदों का शिकार कर हमारी पार्टी को तोड़ने का प्रयास कर रही है. इसके लिए सत्तारूढ़ दल बाहुबल एवं पैसे की ताकत का इस्तेमाल कर रहा है. हमें इसका मजबूती के साथ मिलजुल कर कर मुकाबला करना होगा. गौरतलब है कि एक दिन पहले ही कटवा के कांगे्रस विधायक रवींद्रनाथ चट्टोपाध्याय तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये. 2011 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के 42 उम्मीदवार कामयाब हुए थे, जिनमें से दस तृणमूल का दामन थाम चुके हैं. इस तरह विधानसभा में कांग्रेस की ताकत 42 से घट कर 32 रह गयी है.