चलती स्टीमर में लगी आग

– बाल-बाल बचे यात्री हावड़ा. चलती स्टीमर में आग लगने से यात्रियों की बीच खलबली मच गयी. हालांकि चालक की तत्परता से आग बुझा ली गयी. स्टीमर पर 50 से अधिक लोग सवार थे. घटना बागबाजार- हावड़ा रूट स्टीमर की है. जानकारी के अनुसार, दोपहर ढाई बजे स्टीमर यात्रियों को लेकर बाग बाजार से खुला. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2015 8:05 PM

– बाल-बाल बचे यात्री हावड़ा. चलती स्टीमर में आग लगने से यात्रियों की बीच खलबली मच गयी. हालांकि चालक की तत्परता से आग बुझा ली गयी. स्टीमर पर 50 से अधिक लोग सवार थे. घटना बागबाजार- हावड़ा रूट स्टीमर की है. जानकारी के अनुसार, दोपहर ढाई बजे स्टीमर यात्रियों को लेकर बाग बाजार से खुला. हावड़ा ब्रिज के नीचे स्टीमर की साइलेंसर पाइप से धुआं व आग की चिनगारी निकलने लगी. धुएं व चिनगारी को देख यात्री घबरा गये. स्टीमरकर्मियों ने इसकी खबर चालक दिलीप कर को दी. चालक व अन्य कर्मियों ने गंगा से पानी लेकर आग बुझाने का काम शुरू किया. यात्री संजय साव ने बताया कि कुछ देर तक सभी यात्री डरे रहे, लेकिन चालक ने यात्रियों से शांति बनाये रखने की अपील की व आग को फौरन बुझा दिया गया. हुगली नदी जलपथ परिवहन के चेयरमैन व विधायक अशोक घोष ने बताया कि स्टीमर में आग लगने की खबर मिली है, लेकिन आग काफी मामूली थी. सभी यात्री सुरक्षित हैं. आग कैसे लगी, इसकी जांच की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version