सिलीगुड़ी की हार के लिए सीएम ने गौतम देव को बताया जिम्मेदार
कोलकाता : सिलीगुड़ी नगर निगम की हार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बर्दाश्त नहीं कर पा रही हैं. क्योंकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर बंगाल के लोगों के विकास के लिए कई सारी योजनाएं शुरू की हैं और वहां इन पर कार्य भी चल रहा है. लेकिन सिलीगुड़ी नगर निगम में सत्तारूढ़ पार्टी को हार का […]
कोलकाता : सिलीगुड़ी नगर निगम की हार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बर्दाश्त नहीं कर पा रही हैं. क्योंकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर बंगाल के लोगों के विकास के लिए कई सारी योजनाएं शुरू की हैं और वहां इन पर कार्य भी चल रहा है. लेकिन सिलीगुड़ी नगर निगम में सत्तारूढ़ पार्टी को हार का मुख देखना पड़ा था. इसके लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव को जिम्मेदार ठहराया है और शनिवार को कालीघाट में उनके घर पर हुई बैठक में उन्होंने गौतम देव को साफ कह दिया कि सिलीगुड़ी के चुनाव परिणाम के लिए सिर्फ आप जिम्मेदार हैं. वह इस चुनाव परिणाम को कतई नहीं मान सकती हैं. साथ ही उन्होंने गौतम देव को चेतावनी देते हुए कहा कि वह अपने क्षेत्र में पार्टी की शक्ति को और मजबूत बनाने पर जोर दें. आगामी वर्ष होनेवाले नगरपालिका चुनाव में इस प्रकार की स्थिति नहीं होनी चाहिए.