मुख्य चुनाव आयुक्त से मिले वामो के प्रतिनिधि

कोलकाता: 21 सितंबर को राज्य की 12 नगरपालिकाओं के चुनाव को लेकर प्रचार अभियान के दौरान वाम मोरचा को तृणमूल कार्यकर्ताओं द्वारा बाधा दिये जाने का आरोप लगाते हुए बुधवार को वाम मोरचा प्रतिनिधि मंडल ने राज्य की मुख्य चुनाव आयुक्त मीरा पांडेय से मुलाकात की. प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व माकपा नेता रॉबिन देव ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2013 8:24 AM

कोलकाता: 21 सितंबर को राज्य की 12 नगरपालिकाओं के चुनाव को लेकर प्रचार अभियान के दौरान वाम मोरचा को तृणमूल कार्यकर्ताओं द्वारा बाधा दिये जाने का आरोप लगाते हुए बुधवार को वाम मोरचा प्रतिनिधि मंडल ने राज्य की मुख्य चुनाव आयुक्त मीरा पांडेय से मुलाकात की. प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व माकपा नेता रॉबिन देव ने किया. उन्होंने आरोप लगाया कि विगत पंचायत चुनाव की तरह ही नगर निकाय चुनाव के पहले का माहौल तैयार किया जा रहा है. उन्होंने चुनाव आयोग से निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराये जाने की मांग की.

चुनाव के लिए प्रचार अभियान गुरुवार को समाप्त हो जायेगा. ऐसे में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के गुरुवार को बर्दवान दौरे का जिक्र करते हुए श्री देव ने आरोप लगाया कि उनकी सभा व रैली से चुनाव के आचार संहिता का उल्लंघन ही होगा.

गौरतलब है कि कूचबिहार जिले की मेखलीगंज नगरपालिका के नौ वार्डो व हल्दीबाड़ी नगरपालिका के 11 वार्डो में चुनाव होंगे. जलपाईगुड़ी जिले की अलीपुरद्वार नगरपालिका के 20 वार्डो, उत्तर दिनाजपुर की ढालखोला नगरपालिका के 16 वार्डो, दक्षिण दिनाजपुर की बालुरघाट नगरपालिका के 25 वार्डो, नदिया जिले की चाकदा नगरपालिका के 21 वार्डो, उत्तर 24 परगना जिले की पानीहाटी नगरपालिका के 35 वार्डो तथा हावड़ा नगरपालिका के 24 वार्डो, दक्षिण 24 परगना जिले की डायमंड हार्बर नगरपालिका के 16 वार्डो, बर्दवान जिले की बर्दवान नगरपालिका के अंतर्गत 35 व गुसकरा के 16 वार्डे, वीरभूम जिले की दुबराजपुर नगरपालिका के 16 वार्डो में चुनाव होंगे.

Next Article

Exit mobile version