गोपाल तिवारी के खिलाफ दमदम थाने में एक और शिकायत दर्ज, गोपाल ने उगले कई राज

कोलकाता: गिरीश पार्क में गोलीबारी की घटना में गिरफ्तार मुख्य आरोपी गोपाल तिवारी ने पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान काफी अहम राज से परदा उठाया है. इसके पहले गोपाल तिवारी की गिरफ्तारी के बाद दमदम थाने में उसके खिलाफ एक व्यापारी ने रंगदारी के तौर पर लाखों रुपये मांगने की शिकायत दर्ज करायी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 6:35 AM
कोलकाता: गिरीश पार्क में गोलीबारी की घटना में गिरफ्तार मुख्य आरोपी गोपाल तिवारी ने पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान काफी अहम राज से परदा उठाया है. इसके पहले गोपाल तिवारी की गिरफ्तारी के बाद दमदम थाने में उसके खिलाफ एक व्यापारी ने रंगदारी के तौर पर लाखों रुपये मांगने की शिकायत दर्ज करायी है.
दमदम थाने में दर्ज जनरल डायरी में शिकायत में उन्होंने कहा कि गोपाल तिवारी ने मुङो 22 मई को फोन कर लाखों रुपये मांगे. मैंने रुपये देने से मना कर दिया और थाने के अधिकारियों को इस घटना की जानकारी दे रहा हूं. इस शिकायत के खुलासे के बाद पुलिस उस मामले की भी जांच में जुट गयी है. लालबाजार सूत्रों के मुताबिक गोपाल तिवारी ने पूछताछ में कबूल किया है कि राजस्थान में रहने के दौरान हावड़ा के एक व्यापारी से जो कि सट्टाबाजी के धंधे से भी जुड़े है, उसने चार लाख रुपये उस व्यापारी से मंगवाये थे. एक ट्रक चालक के जरिये उसकी पत्नी के पास श्रीजी नाम से यह रुपये भेजे गये. बाद में यह रुपये हवाला के जरिये उन तक पहुंचा दिये गये.
हावड़ा के उस व्यापारी के नाम पर विष्णुपुर में स्थित 36 कट्ठा जमीन विवाद को काफी पहले हल करने के बदले बकाया रकम को गोपाल तिवारी ने उस व्यापारी से 10 लाख रुपये मांगे, लेकिन उस व्यापारी ने गोपाल तिवारी तक सिर्फ चार लाख रुपये भिजवाये थे. इसके अलावा गोपाल तिवारी ने यह भी खुलासा किया है कि बड़ाबाजार में निगम चुनाव के दिन कांग्रेस कार्यालय में दखल करने के इरादे से उस दिन गोलीबारी की साजिश रची गयी थी. गार्डेनरीच में एक युवक के जरिये हथियार मंगवा कर उसके दरवान के घर में रखा गया था. सभी जानकारी मिलने के बाद पुलिस अब अगली कार्रवाई की तैयारी में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version