एटक समर्थित टैक्सी संगठनों की बैठक 7 को

कोलकाता. टैक्सी चालकों की समस्याओं के समाधान और आगामी आंदोलनों को लेकर सात जून को एटक समर्थित टैक्सी संगठनों और चालकों के बीच अहम बैठक होगी. इस बात की जानकारी एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव और वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स कोर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने शनिवार को दी.... उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 6:36 AM
कोलकाता. टैक्सी चालकों की समस्याओं के समाधान और आगामी आंदोलनों को लेकर सात जून को एटक समर्थित टैक्सी संगठनों और चालकों के बीच अहम बैठक होगी. इस बात की जानकारी एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव और वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स कोर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने शनिवार को दी.

उन्होंने कहा कि एटक समर्थित टैक्सी संगठनों की ओर से राज्य के परिवहन सचिव को विगत मंगलवार को ही ज्ञापन सौंपा गया था लेकिन अभी तक चालकों की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार की ओर से किसी भी प्रकार की पहल नहीं देखी जा रही है.

हालांकि एटक समर्थित टैक्सी संगठनों ने सरकार और परिवहन विभाग को आगामी नौ जून तक का अल्टीमेटम दिया है. यदि चालकों की 14 सूत्री मांगों का समाधान नहीं हुआ तो एटक समर्थित टैक्सी संगठन 11 जून की एक दिवसीय टैक्सी हड़ताल पर अडिग है. नवल किशोर श्रीवास्तव ने कहा कि एटक समर्थित टैक्सी संगठनों द्वारा टैक्सी चालकों के लिए तीसरी किश्त के तहत नि: शुल्क बीमा सर्टिफिकेट दिये की प्रक्रिया भी शुरू की जायेगी. पहली किश्त के तहत संगठन की ओर से करीब 700 टैक्सी चालकों को नि:शुल्क बीमा सर्टिफिकेट प्रदान किया गया था जबकि दूसरी किश्त के तहत करीब 400 चालकों को यह सुविधा दी गयी. तीसरी किश्त के तहत जून महीने तक करीब 500 टैक्सी चालकों को नि:शुल्क बीमा सर्टिफिकेट प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है.

टैक्सी चालकों की प्रमुख मांगों में पार्किग जोन व पर्याप्त टैक्सी स्टैंड निर्माण, हावड़ा व महानगर में पुलिसिया जुल्म बंद करना, चालकों के लिए शौचालय की व्यवस्था, टैक्सी किराये व वेटिंग चार्ज में बढ़ोतरी व पेट्रोल की कीमत बढ़ने और घटने के अनुरूप टैक्सी किराये का मापदंड तय किया जाना प्रमुख हैं.