संसद में कुछ दिन पहले बांग्लादेश के साथ भारत के 41 साल पुराने सीमा मुद्दे को सुलझाने के लिहाज से एक संविधान संशोधन विधेयक पारित किया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बांग्लादेश दौरा छह जून से शुरू होगा और वह सात जून तक दौरे पर रहेंगे. प्रधानमंत्री के इस दौरे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी उनके साथ बांग्लादेश जायेंगी. लेकिन मुख्यमंत्री ने अपने इस दौरे में बदलाव किया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पांच जून को ही बांग्लादेश पहुंच जायेंगी और वह प्रधानमंत्री के साथ सिर्फ छह जून को वहां उपस्थित रहेंगी.
Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
बांग्लादेश दौरा: पीएम के साथ सिर्फ एक दिन रहेंगी ममता
Advertisement

कोलकाता: राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा शनिवार को आगामी पांच जून को बांग्लादेश यात्र पर जाने और उनके भूमि सीमा समझौते पर दस्तखत करने के बाद छह जून को वापस लौटने की की पुष्टि किये जाने की बात सामने आयी है. ध्यान रहे कि शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने विगत 28 मई को पहली […]

ऑडियो सुनें
Advertisement
कोलकाता: राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा शनिवार को आगामी पांच जून को बांग्लादेश यात्र पर जाने और उनके भूमि सीमा समझौते पर दस्तखत करने के बाद छह जून को वापस लौटने की की पुष्टि किये जाने की बात सामने आयी है. ध्यान रहे कि शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने विगत 28 मई को पहली बार यह जानकारी दी थी कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ढाका यात्र में उनके साथ जायेंगी. ममता ने राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से कहा कि वे पांच जून को बांग्लादेश पहुंचेंगी और भूमि सीमा समझौते पर दस्तखत करने के बाद छह जून को वापस आयेंगी.
गौरतलब है कि छह जून को वहां भारत व बांग्लादेश के बीच स्थल सीमांत समझौते पर हस्ताक्षर होंगे. इसके साथ ही इसी दिन वहां से कोलकाता के लिए बस सेवा शुरू होगी. मुख्यमंत्री इन दोनों कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद वापस लौट आयेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement