सब्जी बेच कर पढ़ाई करनेवाला छात्र भी टॉपर

माध्यमिक में मिला 606 अंक हुगली. सब्जी बेच कर पढ़ाई करनेवाला छात्र भी अपने स्कूल में टॉप आया है. टॉपर छात्र का नाम सुमित दास है. वह चंदननगर के 16 नंबर वार्ड अंतर्गत शिव तल्ला इलाके का रहनेवाला है. उसके पास पढ़ने के लिए न ढंग किताब की थी और न ही कॉपी. वह अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 8:05 PM

माध्यमिक में मिला 606 अंक हुगली. सब्जी बेच कर पढ़ाई करनेवाला छात्र भी अपने स्कूल में टॉप आया है. टॉपर छात्र का नाम सुमित दास है. वह चंदननगर के 16 नंबर वार्ड अंतर्गत शिव तल्ला इलाके का रहनेवाला है. उसके पास पढ़ने के लिए न ढंग किताब की थी और न ही कॉपी. वह अपने सहपाठियों से किताबें मांग कर पढ़ाई करता है. इसके बावजूद उसने अपने स्कूल के साथ चंदननगर का नाम रोशन किया है.उसकी मां अन्नपूर्णा देवी का कहना है कि वह पढ़-लिख कर एक कुशल चिकित्सक बनाना चाहता है. उसके ख्वाब कैसे पूरे होंगे, इसे लेकर वह काफी चिंतित है. वह किसी व्यक्ति, संस्था और सरकार के सहयोग की उम्मीद रखती है. उन्होंने बताया कि जब वह पांच साल का था, तब उसके पिता घर के निकट एक तालाब में नहाने गये और डूब कर उनकी मौत हो गयी. परिजनों के सहयोग से सब्जी का व्यवसाय शुरू किया. धीरे-धीरे यह व्यवसाय उनके जीवन का आधार बन गया और उससे होनेवाली आय से घर-गृहस्थी चलाना और सुमित को पढ़ाना शुरू किया. सुमित ने कुछ बड़ा होने पर व्यवसाय में हाथ बंटाना शुरू कर दिया. तालाब के किनारे टाली के मकान में गुजर-बसर करनेवाली अन्नपूर्णा अपने बेटे की इस उपलब्धि से भारी उत्साहित है.

Next Article

Exit mobile version