हावड़ा कोर्ट में हड़ताल खत्म, आज से काम पर लौटेंगे वकील

हावड़ा. हावड़ा कोर्ट में दो सप्ताह व्यापी हड़ताल की मियाद आज पूरी हो गयी. इसी के साथ ही 13 दिनों से जारी हड़ताल का सिलसिला भी खत्म हो गया. सोमवार से सभी वकील कोर्ट में वापस काम पर लौटेंगे. उल्लेखनीय है कि हावड़ा कोर्ट परिसर में न्यायिक भवन व मौलिक सुविधाओं की मांग को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 10:05 PM

हावड़ा. हावड़ा कोर्ट में दो सप्ताह व्यापी हड़ताल की मियाद आज पूरी हो गयी. इसी के साथ ही 13 दिनों से जारी हड़ताल का सिलसिला भी खत्म हो गया. सोमवार से सभी वकील कोर्ट में वापस काम पर लौटेंगे. उल्लेखनीय है कि हावड़ा कोर्ट परिसर में न्यायिक भवन व मौलिक सुविधाओं की मांग को लेकर वकीलों ने कोर्ट के कामकाज से खुद को पूरी तरह अलग कर लिया था. इस हड़ताल को क्रिमिनल बार लाइब्रेरी एसोसिएशन, सिविल बार लाइब्रेरी व डिस्ट्रिक बार लाइब्रेरी हावड़ा का समर्थन प्राप्त था. हड़ताल के दौरान कोर्ट परिसर का कामकाज पूरी तरह प्रभावित हुआ. वहीं, आम लोगों को भी काफी समस्या हुई, जबकि इसका असर कोर्ट परिसर में मौजूद स्टॉलवालों पर भी पड़ा. इस बाबत सिविल बार लाइब्रेरी के अध्यक्ष उदय कुमार घोष ने बताया कि बुधवार को इस मुद्दे पर जिला न्यायाधीश के साथ बैठक हुई थी, जहां समस्या को लेकर न्यायाधीश ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए कहा कि इस मसले पर वकीलों के लिए सक्रिय तीनों संगठन अपनी मांगों को लेकर एक लिखित पत्र उन्हें सौंपे.

Next Article

Exit mobile version