उत्तर 24 परगना ने ग्रुप चैंपियनशिप का खिताब जीता
राज्य एथलेटिक चैंपियनशिप कोलकाता. चार दिवसीय एमवे 65वां राज्य एथलेटिक चैंपियनशिप 2015 रविवार को समापन हो गया. इस बार राज्य एथलेटिक मीट में नौ नये रिकॉर्ड बने. उत्तर 24 परगना की टीम ने ग्रुप चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया, वहीं सिटी एथलेटिक क्लब की टीम उपविजेता बनी. इस्ट बंगाल के सुभाष नस्कर और इनकम […]
राज्य एथलेटिक चैंपियनशिप कोलकाता. चार दिवसीय एमवे 65वां राज्य एथलेटिक चैंपियनशिप 2015 रविवार को समापन हो गया. इस बार राज्य एथलेटिक मीट में नौ नये रिकॉर्ड बने. उत्तर 24 परगना की टीम ने ग्रुप चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया, वहीं सिटी एथलेटिक क्लब की टीम उपविजेता बनी. इस्ट बंगाल के सुभाष नस्कर और इनकम टैक्स की रोमा सरकार पुरुषों व महिलाओं के वर्ग में 100 मीटर की दौड़ में विजेता बने. इस बार कुल 1100 एथलीटों ने इस चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था. सॉल्टलेक स्थित साई परिसर में हुए समापन समारोह में युवा मामलों के मंत्री अरूप विश्वास, खेल विभाग के सचिव राजेश पांडेय, राज्य सशस्त्र बल के एडीजी रणवीर कुमार, वेस्ट बंगाल एथलेटिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विवेक सहाय, एमवे इंडिया के उपाध्यक्ष (पूर्वी क्षेत्र) दिप्तांग भट्टाचार्य व अन्य उपस्थित थे.