पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद से प्रोजेक्ट स्थल से सात मजदूर फरार है. फुलबागान थाने की पुलिस ने इन फरार मजदूरों के कंट्रैक्टर से पूछताछ कर फरार मजदूरों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला कि बंगाल केमिकल के पास कुछ मजदूर मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए काम कर रहे थे. वहां मेट्रो स्टेशन बनाने के लिए प्लेटफॉर्म बनाया जा रहा था. रविवार दोपहर 12 बजे के करीब पुलिस को खबर मिली कि नये बनाये गये प्लेटफार्म के एक जगह पर 22 वर्षीय एक युवक जख्मी हालत में अचेत होकर पड़ा है. फुलबागान थाने की पुलिस वहां पहुंच कर युवक को स्थानीय अस्पताल ले गयी.
वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस के मुताबिक युवक के सिर व हाथ में गहरे जख्म के निशान मिले है. आसपास मौजूद रड व ईंट पत्थर के मौजूद होने से अनुमान लगाया जा रहा है कि मृत युवक पर रड, ईंट व पत्थर से प्रहार किया गया है, जिससे उसकी जान चली गयी. आसपास के लोगों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि आठ मजदूर शनिवार देर रात दो बजे के करीब आपस में लड़ रहे थे. सुबह उस जगह पर शांति व्याप्त थी. बाद में खुलासा हुआ कि आपस में मारपीट में एक मजदूर की जान चली गयी है. पुलिस ने आसपास के लोगों से जानकारी लेकर फरार मजदूरों की तलाश में जुट गयी है. मृत युवक के पहचान व झमेले के पीछे के कारण का पता लगाया जा रहा है.