ऑपरेशन ‘साइबर शक्ति’ में 46 गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल पुलिस ने झारखंड से सटे इलाकों में चलाया अभियान
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/Kolkata-1024x640.jpg)
पश्चिम बंगाल पुलिस ने झारखंड से सटे इलाकों में चलाया अभियान कोलकाता. साइबर अपराधों की रोकथाम व इसे अंजाम देने वाले अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पश्चिम बंगाल की पुलिस ऑपरेशन ‘साइबर शक्ति’ नाम से विशेष अभियान चला रही है. पुलिस के इस ऑपरेशन में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पिछले 15 दिनों में पुलिस ने अभियान के तहत झारखंड से सटे बंगाल की अलग-अलग जगहों से साइबर अपराधों को अंजाम देने के आरोप में 46 लोगों को गिरफ्तार किया है. वे सभी साइबर अपराध के मामलों में अलग-अलग अंतरराज्यीय गिरोहों से जुड़े हुए हैं. आरोपियों में ज्यादातर बिहार व झारखंड के मूल निवासी हैं. पकड़े गये आरोपियों के ठिकानों से बड़ी संख्या में मोबाइल फोन, सिम कार्ड, डेबिट और क्रेडिट कार्ड समेत डिजिटल उपकरण व अन्य सामान जब्त किये हैं. गुरुवार को यहां भवानी भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में दक्षिण बंगाल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) सुप्रतीम सरकार ने बताया कि पुलिस के समक्ष आसनसोल, बीरभूम, दुर्गापुर, चंदननगर और पूर्व बर्दवान से साइबर ठगी की लगातार कई शिकायतें मिली थीं. एक महीने के भीतर साइबर अपराध की करीब 250 शिकायतें मिलीं. इनमें नौकरी दिलाने के नाम पर झांसा, निवेश के नाम पर धोखाधड़ी. गैस लाइन कनेक्शन के नाम पर ठगी, सेक्सटॉर्शन समेत अन्य कई तरह के साइबर अपराध से जुड़ी शिकायतें मिलीं. राज्य पुलिस ने ऑपरेशन ‘साइबर शक्ति’ अभियान के लिए 10 टीमें गठित की हैं. साइबर ठगों के ज्यादातर तार झारखंड के जामताड़ा गैंग से जुड़े हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है