धूम्रपान निषेध दिवस मना रिसडा विद्यापीठ में (फो 4)
हुगली. रिसड़ा विद्यापीठ में धूम्रपान निषेध दिवस मनाया गया. रविवार सुबह भारत स्काउट्स एंड गाइड्स से जुड़े स्कूली छात्रों ने मनाया. मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य पीके तिवारी व स्काउट शिक्षक आरके प्रसाद समेत कई अन्य लोग मौज़ूद थे. स्काउट्स ने विद्यालय से एक रैली निकली जो गांधी सडक, बांगुर पार्क, एनएस रोड, एभी रोड […]
हुगली. रिसड़ा विद्यापीठ में धूम्रपान निषेध दिवस मनाया गया. रविवार सुबह भारत स्काउट्स एंड गाइड्स से जुड़े स्कूली छात्रों ने मनाया. मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य पीके तिवारी व स्काउट शिक्षक आरके प्रसाद समेत कई अन्य लोग मौज़ूद थे. स्काउट्स ने विद्यालय से एक रैली निकली जो गांधी सडक, बांगुर पार्क, एनएस रोड, एभी रोड एवं मैत्री पथ होते हुए विद्यालय मे समाप्त हो गयी. रैली के दौरान स्काउट्स ने लोगों से तंबाकू सेवन बंद करने कि अपील की.