छींटमहल मुद्दे पर कांग्रेस सांसद ने केंद्र को लिखा पत्र

कोलकाता. कांग्रेस सासंद प्रदीप भट्टाचार्य ने केंद्र सरकार को पत्र लिख कर छींटमहल इलाके में रह रहे भारतीय नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करने का अनुरोध किया है ताकि विनिमय प्रक्रिया सुचारू रुप से लागू हो सके. गृह मंत्रालय की संसदीय स्थायी कमेटी के चेयरमैन प्रदीप भट्टाचार्य ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह एवं विदेश मंत्री सुषमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2015 10:05 PM

कोलकाता. कांग्रेस सासंद प्रदीप भट्टाचार्य ने केंद्र सरकार को पत्र लिख कर छींटमहल इलाके में रह रहे भारतीय नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करने का अनुरोध किया है ताकि विनिमय प्रक्रिया सुचारू रुप से लागू हो सके. गृह मंत्रालय की संसदीय स्थायी कमेटी के चेयरमैन प्रदीप भट्टाचार्य ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह एवं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को अलग-अलग पत्र लिख कर छींटमहल के बांग्लादेशी हिस्से के भारतीय परिक्षेत्रों की स्थिति से उन्हें अवगत कराया है. श्री भट्टाचार्य ने बताया कि मैंने सुषमा स्वराज एवं राजनाथ सिंह को पत्र लिख कर छीटमहल के बांग्लादेश के हिस्से के भारतीय परिक्षेत्र में रह रहे भारतीयों की असुरक्षा की भावना से अवगत कराया है. इलाके में कुछ भूमि दलालों की संदिग्ध गतिविधियों से वे लोग बेहद भयभीत हैं. श्री भट्टाचार्य ने ढाका में भारतीय हाई कमीशन के कामकाज के तरीके पर भी नाराजगी जतायी है. उनका कहना है कि पूरे मुद्दे पर पैनी नजर रखने व तत्काल पैकेज को लागू करने की प्रक्रिया शुरू करनी होगी. कांग्रेस सांसद ने मांग की है कि बीएसएफ बांग्लादेशी परिक्षेत्र में रह रहे भारतीयों को संरक्षण व सुरक्षा प्रदान करे. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह जून को ढाका के दौरे पर जा रहे हैं, जहां भारत और बांग्लादेश के बीच भूमि सीमा समझौते पर हस्ताक्षर होगा. इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल रहेंगी.

Next Article

Exit mobile version