आचार्य धर्मेंद्र का कोलकाता आगमन
कोलकाता. हिंदू धर्म और संस्कृति के अद्वितीय व्याख्याकार, महामनीषी आचार्य धर्मंेद्रजी महाराज की अमृत वाणी से पुरुषोत्तम मास में आगामी 4 से 12 जुलाई तक हरियाणा भवन , विवेकानंद रोड में श्रद्धालु भक्तों को श्रीमद्भागवत कथा सुनने का सुअवसर प्राप्त होगा. आयोजक पावन परिवार (पं.बं. ) के संयोजक अरुण गुप्ता ने बताया कि आचार्यश्री अपनी […]
कोलकाता. हिंदू धर्म और संस्कृति के अद्वितीय व्याख्याकार, महामनीषी आचार्य धर्मंेद्रजी महाराज की अमृत वाणी से पुरुषोत्तम मास में आगामी 4 से 12 जुलाई तक हरियाणा भवन , विवेकानंद रोड में श्रद्धालु भक्तों को श्रीमद्भागवत कथा सुनने का सुअवसर प्राप्त होगा. आयोजक पावन परिवार (पं.बं. ) के संयोजक अरुण गुप्ता ने बताया कि आचार्यश्री अपनी प्रखर व ओजस्वी वाणी द्वारा धर्म प्रेमियों में नवजीवन का संचार कर रहें है. समाजसेवी हरिकिशन निगानिया व कार्यकर्ता सक्रि य हैं.