तृणमूल नेता को घर से बुला कर चाकू मारा

-धापा के माठपुकुर इलाके में रविवार देर रात की घटना-घायल तृणमूल नेता का अस्पताल में चल रहा इलाज-तृममूल के दो गुटों में आपसी रंजिश के कारण घटना का अनुमानकोलकाता. इलाके में वर्चस्व कायम करने के उद्देश्य से धापा के माठपुकुर में तृणमूल के दो गुट गत कुछ दिनों से आपस में उलझ रहे थे. इसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2015 11:05 PM

-धापा के माठपुकुर इलाके में रविवार देर रात की घटना-घायल तृणमूल नेता का अस्पताल में चल रहा इलाज-तृममूल के दो गुटों में आपसी रंजिश के कारण घटना का अनुमानकोलकाता. इलाके में वर्चस्व कायम करने के उद्देश्य से धापा के माठपुकुर में तृणमूल के दो गुट गत कुछ दिनों से आपस में उलझ रहे थे. इसी क्रम में रविवार देर रात जयंत मंडल उर्फलालू नामक एक तृणमूल नेता के ऊपर अचानक कुछ बदमाशों ने हमला कर चॉपर से हमला कर दिया. इलाके के लोग इस हमले के पीछे तृणमूल के दूसरे गुट के नेता तारक साहा का हाथ बता रहे हैं. घायल जयंत मंडल के समर्थकों का आरोप है कि दीपू दलुई नामक युवक ने जयंत मंडल को रविवार देर रात उसके घर से बाहर बुलाया और बाहर आते ही चॉपर से उस पर हमला किया. गंभीर हालत में उन्हें चित्तरंजन नेशनल मेडिकल अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. स्थानीय लोग बताते हैं कि काफी दिनों में इलाके में दखल को लेकर जयंत मंडल और तारक साहा के बीच विवाद चल रहा है. उसी विवाद में जयंत मंडल के उपर पर हमला किया गया होगा. वहीं इस आरोप को तारक साहा ने पूरी तरह से खारिज कर उन्हें बदनाम करने के लिए उनके खिलाफ साजिश रचने की बात कही. खबर पाकर प्रगति मैदान थाने की पुलिस ने भारी संख्या में फोर्स के साथ वहां पहुंच कर स्थिति को सामान्य किया.

Next Article

Exit mobile version