गिरीश पार्क: बिस्तर पर मिला महिला का अर्धनग्न सड़ा गला शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

कोलकाता: मध्य कोलकाता के गिरीश पार्क इलाके में कमरे के अंदर एक महिला का अर्धनग्न सड़ा गला शव मिलने से इलाके के लोग अचंभित है. घटना गिरीश पार्क इलाके के बनारसी घोष स्ट्रीट की है. मृत महिला की पहचान प्रतिमा माइति (46) के रूप में हुई है. वह इस मकान के ग्राउंड फ्लोर में अकेले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2015 8:00 AM
कोलकाता: मध्य कोलकाता के गिरीश पार्क इलाके में कमरे के अंदर एक महिला का अर्धनग्न सड़ा गला शव मिलने से इलाके के लोग अचंभित है. घटना गिरीश पार्क इलाके के बनारसी घोष स्ट्रीट की है. मृत महिला की पहचान प्रतिमा माइति (46) के रूप में हुई है. वह इस मकान के ग्राउंड फ्लोर में अकेले ही रहती थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इधर घटना की जानकारी पाकर लालबाजार के होमेशाइड विभाग की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. प्रतिमा की मौत के पीछे के कारण का खुलासा नहीं हो सका है. हालांकि शव की स्थिति को देख कर दुष्कर्म के बाद हत्या का प्राथमिक अनुमान लगाया जा रहा है.
कैसे हुआ घटना का खुलासा
पीड़ित महिला के देवर अजीत माइति ने पुलिस को बताया कि प्रतिमा के पति दिलीप माइति हैदराबाद में इमीटेशन की ज्वेलरी का धंधा करते हैं. 2008 से वह अपने व्यापार के सिलसिले में वहीं रहते हैं. उसके दो बेटे भी हैं, जो काम के सिलसिले में गुजरात व आंध्र प्रदेश में रहते हैं. प्रतिमा इस कमरे में अकेले ही रहती थी. पांच महीने पहले उसके पति यहां प्रतिमा से मिलने आये थे. अजीत का गिरीश पार्क इलाके में ज्वेलरी की एक दुकान है, जहां कुछ मजदूर काम करते हैं. अजीत के मुताबिक प्रतिमा रविवार से किसी का फोन नहीं उठा रही थी, इसके कारण उसके पति ने उन्हें फोन किया और प्रतिमा के घर जाकर पता लगाने को कहा. अपने कर्मचारियों को उनके घर भेजने पर दरवाजा बंद पाया. इसके बाद अजीत खुद वहां आये और कमरे के अंदर से काफी दरुगध आते देख उन्होंने गिरीश पार्क थाने की पुलिस को इसकी खबर दी.
बिस्तर पर हाथ-पांव बंधे हाल में था अर्धनग्न शव
पुलिस के मुताबिक कमरा बाहर से बंद होने के कारण कमरे को तोड़ कर जब वे अंदर घुसे तो प्रतिमा को बिस्तर में हाथ-पांव बंधे हालत में देखा. उसके शरीर के आधे हिस्से में कपड़े नहीं थे. गर्दन में एक कपड़ा फंसा था और सिर के पास तकिया रखा हुआ था. एक से अधिक दिन पहले मौत होने व बंद कमरे में शव पड़ा रहने
रेप होने का पुलिस का प्राथमिक अनुमान
घटना की जानकारी पाकर लालबाजार के होमेशाइड विभाग के पुलिस कर्मी वहां पहुंचे और पूरे कमरे की जांच की. प्राथमिक जांच में पुलिस कर्मियों का कहना है कि शव की प्राथमिक हालत देख कर महिला के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या किये जाने की आशंका से इनकार किया जा सकता. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इसकी पुष्टि होगी. शनिवार को उसे अंतिम बार घर के बाहर पानी भरते हुए देखा गया था. प्रतिमा की मौत कैसे हुई, इसके पीछे के कारण का खुलासा नहीं हो सका है.

Next Article

Exit mobile version