हावड़ा में नहीं दिखा बस हड़ताल का खास असर

हावड़ा: बस व मिनी बस मालिकों द्वारा आहूत दो दिवसीय बस हड़ताल का पहला दिन जिले में बेअसर रहा. जिले के शहरी व ग्रामीण अंचलों में काफी संख्या में सड़कों पर बस व मिनी बसें दिखीं. बसों के चलने से दैनिक यात्रियों व दूरगामी ट्रेनों से पहुंचनेवाले यात्रियों को परेशानी नहीं ङोलनी पड़ी. लोग अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2013 8:09 AM

हावड़ा: बस व मिनी बस मालिकों द्वारा आहूत दो दिवसीय बस हड़ताल का पहला दिन जिले में बेअसर रहा. जिले के शहरी व ग्रामीण अंचलों में काफी संख्या में सड़कों पर बस व मिनी बसें दिखीं. बसों के चलने से दैनिक यात्रियों व दूरगामी ट्रेनों से पहुंचनेवाले यात्रियों को परेशानी नहीं ङोलनी पड़ी.

लोग अपने गंतव्य तक अन्य दिनों की तरह पहुंचे. हालांकि सुबह नौ बजे तक सड़कों पर बसें कम दिखीं, लेकिन सुबह 10 के बाद धीरे-धीरे बस सेवा लगभग सामान्य हो गयी. शहरी अंचल के हावड़ा बस स्टैंड, बी गार्डेन बस स्टैंड, बालीखाल बस स्टैंड, बेलूड़ मठ बस स्टैंड व सत्यबाला बस स्टैंड से रोजाना की तरह सभी बसें खुलीं. उधर, ग्रामीण हावड़ा से शहर आनेवाली बसों का आवागमन भी सामान्य रहा.

हावड़ा स्टेशन पहुंचने वाले दूरगामी यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा. स्टेशन के बाहर पर्याप्त संख्या में टैक्सी, सरकारी व गैर सरकारी बस होने की वजह से यात्री सहूलियत से अपने घर पहुंचे. हालांकि इस बंद को लेकर लोगों के मन में एक संशय बनी हुई थी कि बंद असरदार होगा, इसलिए उप-नगरीय क्षेत्रों से आने वाले दैनिक यात्री कोलकाता बस स्टैंड नहीं जाकर सीधे लांच घाट पहुंचे. दूसरे दिनों की अपेक्षा गुरूवार को सभी लांच घाटों पर भीड़ थोड़ी अधिक देखी गयी. उल्लेखनीय है कि, किराया बढ़ाने की मांग को लेकर बस संगठनों ने दो दिवसीय बस हड़ताल का एलान किया है. बस का न्यूनतम किराया सात व मिनी बस का 10 रुपये किराया करने की मांग की गयी है.

Next Article

Exit mobile version