आयुर्वेद जागरूकता पर सेमिनार
फोटो पेज चार पर – उपभोक्ता पखवाड़ा के अंतर्गत पूर्व रेलवे मुख्यालय में आयुर्वेद कैंप कोलकाता. पूर्व रेलवे मुख्यालय में मंगलवार को आयुर्वेद जागरूकता कैंप लगाया गया. कार्यक्रम में पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक आरके गुप्ता के साथ पूर्व रेलवे के अपर प्रबंधक बीके पटेल और मुख्य कार्मिक अधिकारी एनके प्रसाद मौजूद थे. कार्यक्रम में आयुर्वेद […]
फोटो पेज चार पर – उपभोक्ता पखवाड़ा के अंतर्गत पूर्व रेलवे मुख्यालय में आयुर्वेद कैंप कोलकाता. पूर्व रेलवे मुख्यालय में मंगलवार को आयुर्वेद जागरूकता कैंप लगाया गया. कार्यक्रम में पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक आरके गुप्ता के साथ पूर्व रेलवे के अपर प्रबंधक बीके पटेल और मुख्य कार्मिक अधिकारी एनके प्रसाद मौजूद थे. कार्यक्रम में आयुर्वेद के नामी-गिरामी डॉक्टरों ने अपने विचार लोगों के सामने रखे. इस दौरान डॉ सी आर राय, डॉ जीएन उपाध्याय, डॉ तुहीन विश्वास और डॉ विवेक रंजन राय जैसे आयुर्वेद के प्रसिद्ध डॉक्टरों ने अपने विचार रेलकर्मियों के सामने रखे. इस दौरान महाप्रबंधक ने आयुर्वेद के गुणों की चर्चा करते हुए बताया कि यह चिकित्सा विधि विश्व की सबसे पुरानी चिकित्सा प्रणालियों में से एक है. इस औषधि की सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धि यह है कि इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है. गौरतलब है कि पूर्व रेलवे मुख्यालय फेयरली प्लेस में यात्री उपभोक्ता पखवाड़ा के मद्देनजर आयुर्वेद जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया था.