नीबू-पानी और ओरआरएस पीकर खुश हुए यात्री
फोटो पेज चार पर कोलकाता. पूर्व रेलवे महिला कल्याण समिति द्वारा आयोजित पेयजल काउंटर का उदघाटन मंगलवार को पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक आरके गुप्ता और महिला कल्याण समिति की अध्यक्षा बीना गुप्ता ने किया. इस दौरान बड़ी संख्या में रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे. मौके पर महाप्रबंधक ने स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं का जायजा […]
फोटो पेज चार पर कोलकाता. पूर्व रेलवे महिला कल्याण समिति द्वारा आयोजित पेयजल काउंटर का उदघाटन मंगलवार को पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक आरके गुप्ता और महिला कल्याण समिति की अध्यक्षा बीना गुप्ता ने किया. इस दौरान बड़ी संख्या में रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे. मौके पर महाप्रबंधक ने स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं का जायजा भी लिया. उन्होंने प्लेटफॉर्म एरिया के साथ टिकट काउंटर और जनता आहार काउंटर का भी निरीक्षण भी किया. इस दौरान महाप्रबंधक ने भी यात्रियों को पानी के पैकेट और ओआरएस उपलब्ध कराया. गौरतलब है कि सोमवार को इआरडब्ल्यूडब्ल्यूओ द्वारा हावड़ा स्टेशन पर भी वाटर कैंप का आयोजन किया गया था. संगठन द्वारा सोमवार को हावड़ा स्टेशन पर लगाये गये वाटर कैंप में 10500 लोगों को वाटर पाउच, ओआरएस और नीबू-पानी उपलब्ध कराया गया. इस दौरान ट्रेनों की जनरल बोगियों में 1500 पाउच और 1000 शील्ड ग्लास उपलब्ध कराये गये.