मोचीपाड़ा: टाली शेड बस्ती में लगी आग में छह घर जले

(फोटो पेज तीन पर मोचीपाड़ा फायर के नाम से है)-शराब के नशे में एक युवक ने खुद के घर में लगायी थी आग-वहीं आग फैल कर आसपास के छह घरों को चपेट में ले लिया-दमकल पहुंचने के पहले बस्ती के लोगों ने पानी फेंक कर आग को भयावह रूप लेने से रोका-कुल पांच इंजनों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2015 10:06 PM

(फोटो पेज तीन पर मोचीपाड़ा फायर के नाम से है)-शराब के नशे में एक युवक ने खुद के घर में लगायी थी आग-वहीं आग फैल कर आसपास के छह घरों को चपेट में ले लिया-दमकल पहुंचने के पहले बस्ती के लोगों ने पानी फेंक कर आग को भयावह रूप लेने से रोका-कुल पांच इंजनों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबूकोलकाता. टाली शेड बस्ती में मंगलवार सुबह अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गयी. इस आग में एक के बाद एक कुल छह टाली शेड घर जल कर राख हो गये. घटना मोचीपाड़ा थाना अंतर्गत मदन दत्ता लेन में सुबह 10.30 बजे के करीब घटी. स्थानीय लोगों से सूचना पाकर एक के बाद एक कुल पांच इंजनों के साथ दमकल कर्मी वहां पहुंच कर आग बुझाने में लग गये. इधर मोचीपाड़ा थाने की पुलिस भी वहां खबर पाकर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. कोलकाता पुलिस के डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य वहां पहुंच कर बस्ती में मौजूद अन्य लोगों को वहां से सुरक्षित बाहर निकालने में जुट गये. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह 10 बजे के करीब शराब के नशे में एक युवक ने अपने घर में आग लगा दिया था. उसी के घर में लगी आग देखते ही देखते भयावह रुप ले ली और आसपास के छह घरों को चपेट में ले लिया. दमकल विभाग के पहुंचने के पहले आग और ज्यादा भयावह रूप ना ले, इसके पहले इलाके के लोगों ने घरों से पानी डाल कर आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी. दमकल कर्मियों ने पहुंच कर दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इस आग में किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं है. जिन छह घरों में आग लगी थी उनमें काफी क्षति पहुंची है. दमकल विभाग के कर्मी आग लगने के सटिक कारण का पता लगा रहे है.

Next Article

Exit mobile version