महावीर सेवा सदन ने किया 59 विकलांगो को सशक्त
कोलकाता. महावीर सेवा सदन द्वारा युवा समाजसेवी आनंद गुप्ता के सौजन्य से सेवा सदन के प्रांगण में विकलांग बंधुओं के सहायतार्थ एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 59 विकलांगों की रुकी हुई जिंदगी को एक बार फिर अग्रगति मिली. गुप्ता परिवार की ओर से आनंद गुप्ता, निशा गुप्ता, इशिता गुप्ता, मीना मेहता […]
कोलकाता. महावीर सेवा सदन द्वारा युवा समाजसेवी आनंद गुप्ता के सौजन्य से सेवा सदन के प्रांगण में विकलांग बंधुओं के सहायतार्थ एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 59 विकलांगों की रुकी हुई जिंदगी को एक बार फिर अग्रगति मिली. गुप्ता परिवार की ओर से आनंद गुप्ता, निशा गुप्ता, इशिता गुप्ता, मीना मेहता ने 50 विकलांगों को कृत्रिम अंग प्रदान किये. इसी के साथ उन्होंने सदन द्वारा बच्चों के लिए प्रारंभ की गयी वात्सल्य अभिभावक योजना के अंतर्गत 8 बच्चों को गोद लिया. शिविर के समन्वयक भीमसेन अग्रवाल विशेष रुप से कार्यक्रम में उपस्थित थे. सेवा सदन के अध्यक्ष वीएस चोरडि़या ने स्वागत के साथ सेवा सदन का परिचय दिया. आनंद गुप्ता ने सेवा सदन के मानवतापूर्ण कार्य की सराहना करते हुए कहा कि सेवा सदन का यह कार्य विलक्षण है और नयी पीढ़ी को भी इस विषय की पूरी जानकारी होनी चाहिए. उनकी पुत्री इशिता ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे लिए यह एक नया अनुभव है. मैं अपने साथियों से इस बारे में चर्चा करूंगी और उन्हें बताऊंगी कि किस तरह एक व्यक्ति के जीवन को फिर से खुशियां मिल सकती हैं. अनुदान राशि का चेक कोषाध्यक्ष मनोज म्हणोत ने स्वीकार किया. संचालन पत्रकार दिनेश वडेरा ने किया.