100 छात्रों को प्रति माह 500 रुपये वृत्ति देगी राज्य सरकार
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने युवा प्रतिभाओं के लिए एक नवाचार केंद्र की स्थापना करने का फैसला किया है. इसके लिए मंगलवार को मुख्यमंत्री ने जगदीश चंद्र बोस राष्ट्रीय विज्ञान प्रतिभा खोज (जेबीएनएसटीएस) को पांच करोड़ रुपये का अनुदान देने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि बच्चों में विज्ञान एवं वैज्ञानिक गतिविधियों […]
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने युवा प्रतिभाओं के लिए एक नवाचार केंद्र की स्थापना करने का फैसला किया है. इसके लिए मंगलवार को मुख्यमंत्री ने जगदीश चंद्र बोस राष्ट्रीय विज्ञान प्रतिभा खोज (जेबीएनएसटीएस) को पांच करोड़ रुपये का अनुदान देने की घोषणा की.
मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि बच्चों में विज्ञान एवं वैज्ञानिक गतिविधियों से जुड़ी रुचि बढ़ाने के लिए हमने एक नवाचार केंद्र की स्थापना के लिए जेबीएनएसटीएस को पांच करोड़ रुपये देने का फैसला किया है. उन्होंने जेबीएनएसटीएस संचालन मंडल की बैठक में शामिल होने के बाद कहा कि शिक्षा विभाग दो चरणों में यह राशि प्रदान करेगा.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जेबीएनएसटीएस संचालन मंडल की अध्यक्ष हैं. जेबीएनएसटीएस की निदेशक मैत्रेयी भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य सरकार 100 छात्रों को 500 रुपये की मासिक वृत्ति देने के लिए जेबीएनएसटीएस को हर साल 38 लाख रुपये और देगी.