वायु सेना का जेट ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त
कोलकाता. भारतीय वायु सेना का एक लड़ाकू विमान बुधवार दोपहर ओडि़शा के मयूरभंज जिले के बिसोइ ब्लॉक इलाके में दुर्घटनागस्त हो गया. वायु सेना से मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना का शिकार हुआ विमान एक हॉक एडवांस्ड जेट ट्रेनर (एजेटी) 3492 लड़ाकू विमान था. यह हादसा बुधवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे वायु सेना के कलाइकुंडा […]
कोलकाता. भारतीय वायु सेना का एक लड़ाकू विमान बुधवार दोपहर ओडि़शा के मयूरभंज जिले के बिसोइ ब्लॉक इलाके में दुर्घटनागस्त हो गया. वायु सेना से मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना का शिकार हुआ विमान एक हॉक एडवांस्ड जेट ट्रेनर (एजेटी) 3492 लड़ाकू विमान था. यह हादसा बुधवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे वायु सेना के कलाइकुंडा एयरबेस से लगभग 50 किलोमीटर दूर कोलकाता-मुंबई हाईवे के पास हुआ. हादसे के बाद विमान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, पर नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर कलाइकुंडा एयरबेस से ट्रेनर विमान पर निकले दोनों पायलट हादसे के बाद सुरक्षित विमान से बाहर निकल आये. उन्हें हल्की चोटें आयीं. एक पायलट का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए एक जांच न्यायालय गठित करने का आदेश दे दिया गया है.