आवास विभाग के लिए आवंटित बजट में वृद्धि

विधानसभा में बुधवार को आवास विभाग के बजट पर चर्चा हुई. राज्य के आवास मंत्री अरूप विश्वास ने आवास विभाग की विभिन्न योजनाओं का उल्लेख किया, जबकि वाम मोरचा के सदस्यों ने मंत्री पर गलतबयानी का आरोप लगाते हुए विधानसभा की कार्यवाही का वॉकआउट किया. श्री विश्वास ने दावा किया कि वाम मोरचा सरकार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2015 7:05 PM

विधानसभा में बुधवार को आवास विभाग के बजट पर चर्चा हुई. राज्य के आवास मंत्री अरूप विश्वास ने आवास विभाग की विभिन्न योजनाओं का उल्लेख किया, जबकि वाम मोरचा के सदस्यों ने मंत्री पर गलतबयानी का आरोप लगाते हुए विधानसभा की कार्यवाही का वॉकआउट किया. श्री विश्वास ने दावा किया कि वाम मोरचा सरकार की तुलना में आवास विभाग के लिए आवंटित बजट में बढ़ोतरी की गयी है.वित्तीय वर्ष खर्च (करोड़़ में )2007-08 18.972008-2009 22.432009-10 66.832010-2011 114.052011-2012 146.642012-2013 406.232013-2014 582.442014-2015 662.482015-2016 890.45

Next Article

Exit mobile version