कांग्रेस पार्षदों को धमकाने का आरोप साबित होने पर देंगे इस्तीफा : फिरहाद
कोलकाता. खड़गपुर नगरपालिका में बोर्ड गठन को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रही राज्य सरकार ने कांग्रेस पर पलट वार किया है. राज्य के शहरी विकास मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम ने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि यदि कांग्रेस का यह आरोप साबित कर देती है कि तृणमूल कांग्रेस पुलिस की मदद से […]
कोलकाता. खड़गपुर नगरपालिका में बोर्ड गठन को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रही राज्य सरकार ने कांग्रेस पर पलट वार किया है. राज्य के शहरी विकास मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम ने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि यदि कांग्रेस का यह आरोप साबित कर देती है कि तृणमूल कांग्रेस पुलिस की मदद से कांग्रेस पार्षदों को धमकाया जा रहा है, तो वह मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने कहा कि यदि राज्य व अपने इलाके के विकास के लिए कोई राजनीतिक दल के नेता व पार्षद तृणमूल में शामिल होना चाहते हैं, तो उनका स्वागत है, लेकिन किसी को भी पार्टी की ओर से धमकाया या प्रलोभन नहीं दिया जाता है. उन्होंने कहा कि यदि तृणमूल कांग्रेस के कोई नेता अन्य पार्टी में शामिल होते हैं, तो सब कुछ सही हो जाता है, लेकिन यदि कोई तृणमूल में शामिल होता है,तो यह पाप हो जाता है. उन्होंने कहा कि पार्षद जमीनी स्तर पर चुन कर निर्वाचित होता है. उसके समक्ष इलाके का विकास प्रमुख मुद्दा होता है, पार्टी मायने नहीं रखती है. इस कारण विरोधी दल के पार्षद पर स्थानीय दर पर दबाव होता है कि इलाके के विकास के लिए उस पार्टी में शामिल हो जायें, जिसका बोर्ड गठन हो रहा है और इसमें कुछ गलत भी नहीं है.