भारतीय डाकघर जल्द शुरू करेगा एटीएम सेवा (फो पेज चार)

हुगली. भारतीय डाकघर जल्द ही बैंकों के तर्ज पर एटीएम सेवा शुरू करेगा. इसके साथ ही कई अन्य प्रकार की सेवाएं शुरू की जायेंगी. उल्लेखनीय है कि डाकघर परिसेवा को पूर्ण रूप से अत्याधुनिक बनाने की प्रक्रिया के तहत उक्त सेवाएं शुरू की जा रही हैं. इसके तहत कोर बैंकिंग सेवा, संडे डिलीवरी सिस्टम, इ-कॉमर्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2015 9:05 PM

हुगली. भारतीय डाकघर जल्द ही बैंकों के तर्ज पर एटीएम सेवा शुरू करेगा. इसके साथ ही कई अन्य प्रकार की सेवाएं शुरू की जायेंगी. उल्लेखनीय है कि डाकघर परिसेवा को पूर्ण रूप से अत्याधुनिक बनाने की प्रक्रिया के तहत उक्त सेवाएं शुरू की जा रही हैं. इसके तहत कोर बैंकिंग सेवा, संडे डिलीवरी सिस्टम, इ-कॉमर्स व ऑन लाइन डिलीवरी सिस्टम जैसी सेवाएं भी जल्द चालू की जायेंगी. उक्त जानकारी महिला संचालित डाकघर के उदघाटन के मौके पर चीफ पोस्ट मास्टर अरुणधति घोष ने दी. उन्होंने बताया कि निकट भविष्य में 800 हेड पोस्टऑफिस , 2500 डाकघरों में कोर बैंकिंग सेवाएं शुरू की जायेंगी. उन्होंने बताया कि पहले चरण में 64 एटीएम सेंटर खोले जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version