ट्रेड लाइसेंस लेना होगा आसान, नियमों को सरल करेगा निगम

कोलकाता. ट्रेड लाइसेंस प्रत्येक व्यापार की बुनियाद है, पर इसे हासिल करने में लोगों के पसीने छूट जाते हैं. लेकिन आने वाले दिनों में शायद ऐसा न हो, क्योंकि कोलकाता नगर निगम ट्रेड लाइसेंस हासिल करने के नियमों को सरल बनाने जा रहा है. निगम को अब राज्य सरकार की पहल का इंतजार है. ट्रेड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2015 11:05 PM

कोलकाता. ट्रेड लाइसेंस प्रत्येक व्यापार की बुनियाद है, पर इसे हासिल करने में लोगों के पसीने छूट जाते हैं. लेकिन आने वाले दिनों में शायद ऐसा न हो, क्योंकि कोलकाता नगर निगम ट्रेड लाइसेंस हासिल करने के नियमों को सरल बनाने जा रहा है. निगम को अब राज्य सरकार की पहल का इंतजार है. ट्रेड लाइसेंस के मुद्दे पर बुधवार को मेयर शोभन चटर्जी ने कोलकाता पुलिस, दमकल एवं सीईएससी के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में यह फैसला लिया गया कि जिन गेस्ट हाउस में खाना नहीं बनता है, वहां ट्रेड लाइसेंस के लिए दमकल के एनओसी की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके साथ ही लुब्रीकेंट का व्यवसाय करनेवालों को भी ट्रेड लाइसेंस हासिल करनेवालों को भी एनओसी लेना नहीं होगा. 42 मार्केट को ट्रेड लाइसेंस देने के बारे में भी इस बैठक में विचार-विमर्श हुआ. इनमें से 32 मार्केट को ट्रेड लाइसेंस जारी किया जा चुका है, पर बड़ाबाजार के कुछ मार्केट को ट्रेड लाइसेंस जारी करने पर सीईएससी ने आपत्ति जतायी है. इस बारे में मेयर ने बताया कि इन बाजारों को बुनियादी ढांचे को दुरुस्त करने के लिए कहा गया है. श्री चटर्जी ने कहा कि राज्य सरकार ट्रेड लाइसेंस संबंधित कानून में संशोधन करना चाहती है. इस संबंध में एक प्रस्ताव राज्य मंत्रिमंडल में पास किया जा चुका है. ट्रेड लाइसेंस कानून में संशोधन के लिए सरकार विधानसभा के इसी सत्र में एक बिल पेश करने जा रही है. श्री चटर्जी ने बताया कि इस बिल के पास हो जाने के बाद ट्रेड लाइसेंस के नियमों को बेहद सरल व आसान कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version