हमले में थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी घायल, तीन गिरफ्तार
हुगली. पांडुआ के मुकुंदपुर इलाके में असामाजिक तत्वों के हमले में तीन पुलिस वाले घायल हो गये. इनमें थाना प्रभारी शांति रंजन घोष को गंभीर रूप से चोट आयी है. उन्हें स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया गया है. जबकि, सिपाही सुजय घांवरे व जीवन सोरेन आंशिक रूप से आहत हुए हैं. पुलिस ने इस मामले […]
हुगली. पांडुआ के मुकुंदपुर इलाके में असामाजिक तत्वों के हमले में तीन पुलिस वाले घायल हो गये. इनमें थाना प्रभारी शांति रंजन घोष को गंभीर रूप से चोट आयी है. उन्हें स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया गया है. जबकि, सिपाही सुजय घांवरे व जीवन सोरेन आंशिक रूप से आहत हुए हैं. पुलिस ने इस मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत मंगलवार की रात इलाके में पुलिस की टीम गश्त लगा रही थी. इसी दौरान करीब 7-8 के समूह में घूम रहे लोगों पर शक हुआ. पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उनलोगों ने पुलिस की टीम पर हमला बोल दिया, जिसमें थाना प्रभारी सहित पुलिस के तीन लोग घायल हो गये. पुलिस की ओर से मामले में बाकी लोगों की तलाश जारी है.