अंतरराज्यीय सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के सुदूरवर्ती इलाके कैनिंग में एक होटल में छापेमारी के दौरान दो होटल कर्मचारियों समेत 40 से अधिक युवतियों को कैनिंग थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर एक बड़े अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करने में सफलता प्राप्त की है. एक गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार देर रात हुई इस छापेमारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2015 7:56 AM

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के सुदूरवर्ती इलाके कैनिंग में एक होटल में छापेमारी के दौरान दो होटल कर्मचारियों समेत 40 से अधिक युवतियों को कैनिंग थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर एक बड़े अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करने में सफलता प्राप्त की है.

एक गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार देर रात हुई इस छापेमारी में कैनिंग बस स्टैंड के पास स्थित ‘ट्रैफी होटल‘ से पुलिस ने इन लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस की छापेमारी टीम का नेतृत्व सौम्य राय, सीआइ रतन चक्रवर्ती तथा कैनिंग थाना के प्रभारी सतीनाथ चटर्जी ने किया.

गौरतलब है कि इस होटल के समीप स्थित ममता होटल, सुंदरवन टूरिस्ट लॉज, देवदास लॉज आदि स्थानों पर बहुत दिनों से देह व्यवसाय की सूचना पुलिस को थी. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इन होटलों में स्कूल-कॉलेज की छात्रओं समेत संभ्रांत घरों की महिलाओं को ग्राहकों को धड़ल्ले से उपलब्ध कराया जा रहा था. हालांकि कभी-कभार पुलिस का छापा पड़ने के बाद भी यह सिलसिला बदस्तूर जारी था. पुलिस गिरफ्तार युवतियों व होटलकर्मियों से पूछताछ के आधार पर कुछ और लोगों को गिरफ्तार कर सकती है.

Next Article

Exit mobile version